यूपीः तमंचे से Birthday केक काटना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 03:12 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो युवकों को पुलिस ने तमंचे से जन्मदिन का केक काटने को लेकर गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। सदर कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि 10 जनवरी को शाहनवाज उर्फ गुड्डू के जन्मदिन की पार्टी के दौरान तमंचे से केक काट कर जश्न मनाने का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश के अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है। सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवकों के नाम शाकिब उर्फ भूरा और शाहनवाज उर्फ गुड्डू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static