UP: खाना बनाने के दौरान हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 4 महिलाओं की मौत, CM योगी ने जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 01:36 PM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिलेंडर ब्लास्ट में 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जहां एक शादी के कार्यक्रम में  गैस सिलेंडर भभक गया और फिर ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में 4 महिलाओं की हो गई है। जबकि पांच महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना जिले के कलान थाना इलाके के गांव विक्रमपुर की है। यहां शनिवार को विक्रमपुर गांव में रामनिवास यादव की बेटी की रविवार को शादी है। ऐसे में शादी से एक दिन पहले शनिवार को मंडप कार्यक्रम के दौरान महिलाएं खाना बनाने का काम कर रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर पूर्व महिला प्रधान सहित 4 महिलाओं की मौत हो गई।

 

इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी ट्वीट में लिखा," यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static