यूपीः डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने गैर-कोरोना रोगियों के साथ दिखाई सहानुभूति

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 08:19 PM (IST)

लखनऊः यह वास्तविकता है कि कोरोना वायरस की वजह से गैर कोरोना मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सत्र के दौरान कहा है कि वह गैर-कोरोना मरीजों के दर्द के प्रति सहानुभूति रखते हैं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मेरठ में भाजपा कार्य कर्ताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सत्र के दौरान डिप्टी CM ने कहा कि मैं गैर-कोरोना मरीजों के दर्द को महसूस कर सकता हूं, जिन्होंने समस्याओं का सामना किया है और मैं उनसे माफी चाहता हूं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कुछ कदम उठाए गए थे क्योंकि कोविड-19 से मरने वालों में से अधिकांश पहले से ही अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक कार्य योजना बनाई जा रही है कि न केवल सरकारी, बल्कि निजी अस्पताल भी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को एडमिट करें। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों को इस मुद्दे पर कोई असुविधा न हो।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static