यूपीः ठंड के बावजूद अभी तक बच्चों को नसीब नहीं हुआ स्वेटर
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 04:54 PM (IST)

मिर्जापुरः ठंड का दस्तक भले हो गया हो। ठंड ने ठिठुरने को मजबूर कर दिया हो। जिसका असर सूर्योदय होने की कुछ घंटे बाद तक बना रहता है। मगर सरकारी महकमा इस बात से बिल्कुल अंजान दिख रहा है। अभी तक सरकारी स्कूलों में स्वेटर का वितरण तक नहीं किया गया है। आलम यह है कि नया स्वेटर मिलने की उम्मीद में ठंड लगने के बावजूद जिनके पास स्वेटर है वह भी पहन कर नहीं आ रहे हैं। वहीं बीएसए का कहना है कि जिले के 2 लाख 77 हजार बच्चों को 30 नवंबर तक स्वेटर का वितरण कर दिया जाएगा।
इस बाबत पूछने पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एनिमा खातून ने बताया कि जिसके पास स्वेटर है उनके अभिभावक भी उन्हें पहनाकर नहीं भेज रहे हैं। यह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खेल है। उन्हें लगता है कि अगर उनके बच्चे पहनकर जाएंगे तो शायद उसे नया स्वेटर ना मिले। मगर हम भी बच्चों को जल्द स्वेटर मिलने की उम्मीद लगाए हुइ हैं।
30 नवंबर तक स्वेटर बच्चों को कर दिया जाएगा वितरण
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों में स्वेटर बांटने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। पहली खेप जल्दी आ जाएगी। 30 नवंबर तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 2 लाख 77 हजार बच्चों को स्वेटर का वितरण कर दिया जाएगा।