महाकुंभ भगदड़ को लेकर यूपी DGP ने मानी गलती, 30 लोगों की जान जाने पर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:24 PM (IST)

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले में मौनी अमास्या पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें अधिकारिक तौर पर 30 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे। अब इसी को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने माना है कि मौनी अमावस्या वाले दिन गलती हुई थी।

प्रशांत कुमार ने कहा है कि "महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है...महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है।  मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है।"  उन्होंने आगे कहा, "प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है। हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं। रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं। "

भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की गई जान 
गौरतलब है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर पूरे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आए हुए थे।  मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच संगम नोज के पास भगदड़ मची> सरकारी आंकड़े के अनुसार, इसके चलते 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 60 अन्य घायल हो गए। 
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static