UP: कावड़ यात्रा में बजेंगे डीजे, शिव भक्तों पर होगी पुष्प वर्षा

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 05:45 PM (IST)

मेरठ: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मेरठ पहुंचे। उन्‍होंने औघड़नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि इस बार कावड़ यात्रा को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कावड़ लेने जाने वाले शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी। इसके साथ मार्ग में उनके खाने-पीने, ठहरने और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कांवड़ियों को डीजे बजाने की भी अनुमति होगी लेकिन सभी की सुविधा का ध्यान रखते हुए इसे निर्धारित डेसिबल (आवाज की तीव्रता) पर बजाना होगा। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ऐसा करना जरूरी भी है।

डीजीपी ने कहा डीजे पर भक्ति गीत बजाना होगा, साथ ही फूहड़ गीत बजाने से बचना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static