UP Election 2022: 9 जिलों की 54 सीटों पर 5 बजे तक वोट प्रतिशत का आंकड़ा
punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 06:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान चल रहा है। इसी दौरान 5 बजे तक के वोट प्रतितश के आकड़ें भी जारी कर दिए गए है।
5 बजे तक वोट प्रतिशत का आंकड़ा
आजमगढ़ 52%
भदोही 54.31%
मिर्जापुर 54.95%
चंदौली 59.59%
वाराणसी 52.79%
जौनपुर 53.61 %
गाजीपुर 53.67 %
मऊ 55%
वाराणसी 52 %
9 जिलों की 54 सीटों पर 3 बजे तक वोट प्रतिशत का आंकड़ा
आजमगढ़ में 47.49%
भदोही में 47.49 %
चंदौली में 50.79%
गाजीपुर में 46.28%
जौनपुर में 47.18%
मऊ में 46.68%
मिर्जापुर में 44.46%
सोनभद्र में 49.79%
वाराणसी में 43.76%
9 जिलों की 54 सीटों पर 1 बजे तक वोट प्रतिशत का आंकड़ा
आजमगढ़ में 34.60%
भदोही में 35.59%
चंदौली में 38.45
गाजीपुर में 34.15%
जौनपुर में 37%
मऊ में 37.8%
मिर्जापुर में 38.10%
सोनभद्र में 36%
वाराणसी में 33.55%
9 जिलों की 54 सीटों पर 11 बजे तक वोट प्रतिशत का आंकड़ा
आजमगढ़ 20.06 फीसदी वोट
भदोही में 22.26%
चंदौली में 23.51
गाजीपुर में 20.05%
जौनपुर में 21.83 %
मऊ में 24.69 %
मिर्जापुर में 23.46 %
सोनभद्र में 19.45 %
वाराणसी में 21.19 %
हालांकि आंकड़ों की बात करें तो ग्यारह बजे तक 9 जिलों की 54 सीटों पर 21.55 फीसदी हुआ है।
सुबह 9 बजे तक देंखे वोट प्रतिशत का मतदान
आजमगढ़ में 8.08 %
भदोही में 7.41 %
चंदौली में 7.72%
गाजीपुर में 8.39%
जौनपुर में 8.99 %
मऊ में 9.97%
मिर्जापुर 8.81%
सोनभद्र 8.39 %
वाराणसी 8.90%
हालांकि सुबह नौ बजे तक 9 जिलों की 54 सीटों पर 8.58 फीसदी मतदान हुआ है। कई जिलों में EVM खराब होने से मतदान काफी देर से शुरु हुआ।