यूपी चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 5वीं लिस्ट की जारी, मुस्लिम उम्मीदवारों पर ज्यादा फोकस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 01:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को महज गिनती के कुछ दिन ही शेष बचे है, ऐसे में प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी चुनाव में ताल ठोक रहे हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में उन्होंने 6 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया है। जिसमें 5 मुस्लिम और एक हिन्दू उम्मीदवार का नाम शामिल है।

 

बता दें कि यूपी चुनाव के लिए एआईएमआईएम  (AIMIM) की 5वीं लिस्ट के अनुसार बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है, मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद ज़मा, संभल से मुशीर तरीन, संभल, देवबंद से शकील अशरफी, असमोली (मौलाना उमर मदनी और बरहापुर (बिजनौर) से मोइनुद्दीन पर भरोसा जताया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static