UP: बांके बिहारी मन्दिर के 2 अक्टूबर से बंद होने की बात झूठी, प्रशासन ने कहा- शरारती तत्वों ने फैलाई अफवाह

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 09:59 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में कृष्ण नगरी मथुरा में स्थित विश्व विख्यात बांके बिहारी मन्दिर के 2 अक्टूबर से बन्द किये जाने की अफवाह का मंदिर प्रशासन ने शनिवार को खंडन किया है। बांके बिहारी मन्दिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने ऐसी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि मंदिर को बंद करने जैसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही है।

अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर हो कठोर कार्रवाई: शर्मा
शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी कुछ टेलीफोन कॉल इसी प्रकार के सुने थे, जिसमें मन्दिर के 2 अक्टूबर से बन्द होने के बारे में सही जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अफवाह फैलाने वाले तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के गन्ना और चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बांकेबिहारी कॉरीडोर बनाने के लिए कहा था, किंतु उसके बाद से इस पर फिलहाल शासन से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।       

मन्दिर प्रशासन ने इसे बताया अफवाह
बांके बिहारी मन्दिर के लगभग एक दर्जन गोस्वामियों की उपस्थिति में सेवायत रजत गोस्वामी ने इस तरह की अफवाह फैलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनसे भी दो अक्टूबर से मंदिर बंद होने के बारे में टेलीफोन पर पूछताछ की गयी। उन्होंने कह कि अभी तक इस आशय की कोई सूचना मन्दिर के द्वार पर चस्पा नहीं की गई है, ना ही इस संबंध में मन्दिर प्रशासन ने उनसे कुछ कहा है, इसलिये उनका मानना है कि यह अफवाह मात्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static