UP Flood: यूपी में शुरू हुआ बाढ़ की विभीषिका से बचाव का उपाय, सरकार ने किसानों को फसल का मुआवजा देने समेत उठाए कई बड़े कदम
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 09:22 PM (IST)

Ayodhya News, (संजीव आजाद): देशभर में बाढ़ की विभीषिका को लेकर दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आती रही है। इसलिए यूपी सरकार समय से पहले सजग हो गई है। उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति होने पर जनजीवन को कोई नुकसान ना हो इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। यूपी दैवीय आपदा प्रबंधन समिति ने इसके लिए बाढ़ प्रभावित होने वाले स्थानों पर जाकर आवश्यक बचाव उपाय शुरू कर दिए है। इसी के साथ यूपी सरकार उन स्थानों को भी चिन्हित कर रही है, जहां पर बाढ़ के दौरान पीडब्ल्यूडी की सड़कें बह जाती है, ऐसी सड़कों को मजबूत आरसीसी रोड में तब्दील किया जाएगा। इसी के साथ जहां पुल क्षतिग्रस्त या टूट गए हैं उन स्थानों पर नए पुल का निर्माण किया जाएगा।
यूपी में लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलिया के साथ आंशिक अयोध्या को भी बाढ़ प्रभावित होने वाले क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। ऐसे क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित होने वाली फसलों का पर्याप्त मुआवजा किसानों को देने और बाढ़ की स्थिति में लोगों और उनके मवेशियों को निकालने को लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 18 राहत शिविर बना दिए गए हैं और इन क्षेत्रों में सहायता चौकी की स्थापना के साथ लोगों को बचाने के लिए गोताखोरों की तैनाती भी की जा रही है। इसके लिए यूपी सरकार ने एक बड़े बजट की भी व्यवस्था की है।
यूपी विधानसभा दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कहा कि पहली बाढ़ की चपेट में आने से फसल का नुकसान, फिर प्रभावित क्षेत्रों में आम लोगों की जिंदगी भी दूभर हो जाती है, कुछ लोग और उनके पशु तो बाढ़ की चपेट में आकर जिंदगी गंवा देते है। बाढ़ जब आती है तो कटान भी होता है कई सड़कें बह जाती हैं तो पुल दरक जाते हैं। जिसके कारण लोगों की दुश्वारियां और बढ़ जाती हैं। इसीलिए यूपी सरकार इसको लेकर एक नई कार्य योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पुलों की मरम्मत की जाएगी और जहां पुलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है वहां नए पुल का निर्माण किया जाएगा। यही नहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां पीडब्ल्यूडी की सड़कें बह जाती हैं वहां पर मजबूत और सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा।