UP: नवरात्र के पहले दिन गंगोह पुलिस ने गौमांस के साथ 4 गौकस किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 05:49 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने शनिवार को नवरात्र के पहले दिन चार गौकसो को साढ़े तीन क्विंटल गौमांस और पशु काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी प्रविंदर पाल सिंह और सीओ गंगोह चंद्रवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लापरा गांव निवासी मुबारक पुत्र इरफान एवं हरियाणा के जिला यमुनानगर निवासी इश्तकार और उसके भाई मोमिन पुत्र गणजहूर एवं गंगोह के गांव बेगीमाजरा निवासी आलिम पुत्र यामिन को गिरफ्तार किया है।
सिंह ने बताया कि इनके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुये हैं। गंगोह पुलिस ने शनिवार को तड़के तीन बजे गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्तियों को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां उन्हें पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया।