शादी में डीजे डांस पर विवाद: फायरिंग-मारपीट से हुई भगदड़ में 4 लोग घायल, सांसद के हस्तक्षेप पर तीसरे दिन FIR दर्ज
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:29 AM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद खान): बरेली के देवरनियाँ कोतवाली क्षेत्र के रिछा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत दमखोदा में एक बारात समारोह में डीजे पर डांस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और फायरिंग तक हो गई। घटना के चलते बारात में भगदड़ मच गई और वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना दमखोदा निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नौ मई की रात बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव दीननगर निवासी दीपांशू के साथ वे राज पैलेस दमखोदा में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। डीजे पर डांस के दौरान पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी रवि गंगवार और सनी गंगवार से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इन दोनों ने करीब 15 साथियों के साथ लाठी-डंडों और तमंचों से हमला कर दिया। फायरिंग भी की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार, दीपांशू, अरुण कुमार और प्रेमपाल के साथ भी मारपीट की गई, जिससे ये सभी घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे। अरुण कुमार द्वारा दो नामजद समेत करीब 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ देवरनियाँ कोतवाली में तहरीर दी गई थी। आरोप है कि पुलिस दो दिन तक समझौते का दबाव बनाती रही। लेकिन जब बरेली के सांसद शेरपाल गंगवार ने सख्ती दिखाई, तब जाकर तीसरे दिन पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अरुण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राज पैलेस दमखोदा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर जांच की जा रही है। फिलहाल मामले की गहनता से विवेचना की जा रही है।