लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर यूपी सरकार ने दाखिल किया अपना हलफनामा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 04:06 PM (IST)

लखीमपुर: यूपी सरकार ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना जवाब दाखिल करते हुए यूपी सरकार ने पीड़ित परिवारों के आरोपों से इनकार किया है। यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा में एक गवाह पर हमला करने के आरोपों से भी इनकार करते हुए कहा है कि होली पर रंग फेंकने को लेकर हुए निजी विवाद को लेकर गवाह पर हमला हुआ था।

यूपी सरकार ने कहा है कि आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ अपील दायर करने का फैसला संबंधित अधिकारियों के समक्ष विचाराधीन है। यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में इस बात से पूरी तरह से गलत बताया है कि यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत का विरोध नहीं किया था। हमने आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध किया था। कल सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा।

Content Writer

Imran