बसों में धार्मिक चित्रों के जरिये विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देगी यूपी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 05:08 PM (IST)

लखनऊ: प्रदेश के धार्मिक स्थानों को विश्वस्तरीय नक्शे पर स्थान दिलाने के लिए योगी सरकार संकल्प ले चुकी हैं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार विदेशों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों में धार्मिक चित्रों और भजन सुनाकर धार्मिक नगरी का एहसास करायेंगी। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, वृन्दावन, विंध्याचल, चित्रकूट,प्रयागराज,बाबा गोरक्षनाथ मंदिर, नैमिशारण्य, कुशीनगर, समेत एक दर्जन से अधिक धार्मिक स्थानों को आवागमन करने वाली बसों में यह सुविधा मिलेगी। आगामी नये वर्ष से बाहर से आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को इसकी सौगात दी जायेगी।

सीएम योगी के मंशानुरुप ये कवायद तेजी से की गईः दयाशंकर सिंह
प्रदेश के परिवहन राज्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरुप ये कवायद तेजी से की गई है। योजना के तहत जो बसें जिन धार्मिक स्थलों को जाएंगी, उनमें उस धार्मिक क्षेत्र से संबंधित चित्रों को अंकित किया जाएगा। पहले चरण में 100 बसों में इस तरह से चित्रांकन किया जा रहा है कि पर्यटकों को बसों को देखकर यह मालूम हो जायेगा कि यह बस कहां जा रही है। इसके अलावा इन बसों में सभी अत्याधुनिक सेवाएं मिलेगी। बसों में संबंधित क्षेत्र से जुड़े धार्मिक भजन भी सुनाए जाएंगे।

अयोध्या आने जाने वाली बसों में श्रीराम से जुड़े सारे प्रसंग होंगे अंकित
इसके तहत अयोध्या आने जाने वाली बसों में श्रीराम व उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों व श्रीराम मंदिर के साथ ही अयोध्या के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का चित्रण किया जाएगा। यह चित्रण बस के अंदर- बाहर और शीशों पर भी होगा। इसी तरह प्रयागराज जाने वाली बसों पर संगम, कुंभ मेले का, वाराणसी जाने वाली बसों में गंगा, विश्वनाथ धाम चित्रों का, मथुरा जाने वाली बसों में श्रीकृष्ण व उनसे जुड़ी लीलाओं का, चित्रकूट जाने वाली बसों में वहां के धार्मिक क्षेत्रों का चित्रण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static