''BKU रोक देगा सिंधु का पानी...'' राकेश टिकैत ने कहा- ''ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरकर हम नदी में डाल देंगे''

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 09:37 AM (IST)

शामली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के पहलगाम हमले के बाद किए गए बयान के बाद विवाद चल रहा है। इसी बीच उनका एक और बयान सामने आया है। अब उन्होंने सिंधु नदी का पानी रोकने की बात कही है। उन्होंने कहा, अगर सरकार कहें तो भाकियू सिंधु नदी का पानी रोक देगा। ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरकर नदी में डाल देंगे।'

भाकियू सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान भारत को हिंदू मुस्लिम में उलझाना चाहता है। वो चाहता है कि भारत के लोग बस हिंदू मुस्लिम में ही उलझे रहे तो कि यहां पर कोई विकास न हो सके और अशांति फैली रहे। उन्होंने कहा कि हमारे भारत के युवा कोल्ड ड्रिंक छोड़कर दूध पीना शुरू करें। उन्होंने कहा कि देवबंद में एक फतवा जारी हुआ था कि अमेरिका के विरोध में कोल्ड ड्रिंक बंद करें, आज का किसान दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा है। 40 का दूध बेचकर 50 की कोल्ड ड्रिंक पी रहा है, इसलिए दूध पिए और अपनी खुद की आय बढ़ाए।

'भाकियू रोक देगा सिंधु का पानी'
पाकिस्तान का पानी रोकने की बात करते हुए उन्होंने कि ''सरकार कहें तो भारतीय किसान यूनियन सिंधु का पानी रोक देगा। हम लाखों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां में मिट्टी भरकर ले जाएगे और नदी में डाल देंगे और पानी रोक देंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static