यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 04:19 PM (IST)

लखनऊः चीन के बाद कोरोना वायरस भारत में अपने पांव मजूबत कर रहा है। और तो और कोरोना ने अब यूपी में भी दस्तक दे दी है। ऐसे में इससे बचाव करने से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है। इसी कड़ी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है। प्रदेश सरकार के अनुसार सब कुछ अंडर कंट्रोल है। कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सब कुछ अंडर कंट्रोल है। 820 बेड आईसोलेशन के लिए तैयार हैं, वहीं 7 मेडिकल कॉलेज भी तैयार कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा मामले पर भी टीम पूरी जांच कर रही है। यूपी में अब तक 10 लाख ट्रैवेलर्स को चेक कर चुके हैं।

इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा है। लोग हैंड वाशिंग प्रोटोकाल का पालन करें। छींक आने पर रुमाल का प्रयोग करें। सोशल स्पेसिंग का ध्यान रखें। विदेशों से आये लोग अपने आप का ज्यादा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी की जरुरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static