रिक्त फ्लैटों की कीमत कम करेगा UP आवास विकास परिषद, इतने में पाएंगे 70 लाख की फ्लैट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 07:08 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपने रिक्त फ्लैटों की कीमतें कम करने जा रहा है। ऐसे में 25 प्रतिशत तक कीमत कम होगी। प्रदेश भर में कुल 10, 556 फ्लैट रिक्त हैं। बता दें कि बुधवार को परिषद की बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है। फ्लैटों के न बिक पाने की वजह से परिषद की बड़ी रकम फंसी हुई है। इससे परिषद का विकास प्रभावित हो रहा है।

पैसा फंसा होने से उसे नयी आवासीय योजनाओं के लिए जमीन लेने में दिक्कतें आ रही हैं। अब आवास विकास परिषद ने इनकी कीमतें कम कर इन्हें बेचने की तैयारी की है। परिषद ने पहले इसे बोर्ड से बाई सर्कुलेशन पास कराने की कोशित की थी। लेकिन बात नहीं बन पायी। अब इसे बोर्ड में रखा जाएगा। हालांकि इसे मुख्य एजेंडे में नहीं शामिल किया गया है। इसे अलग से बोर्ड के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा। आवास विकास परिषद के बोर्ड से प्रस्ताव पास हुआ तो 70 लाख रुपए का फ्लैट लोगों को 52.50 लाख रुपए में मिलेगा। 25 प्रतिशत की पूरी छूट होने पर लोगों को 17.50 लाख रुपए की छूट मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static