UP: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 07:23 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की हुसेनगंज थाना पुलिस ने बीती रात एक खेत में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा और उसे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि हुसेनगंज थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया व स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा की टीम मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार की रात करीब पौने दो बजे अड़ार गांव के मजरे जमरांवा में चुन्नू पाल (35) को सड़क के किनारे एक केला के खेत में अवैध असलहा बनाते गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चुन्नू पाल के कब्ज़े से 10 अवैध असलहा (तमंचा), कुछ अधबने तमंचों के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की पकड़ में आये चुन्नू के बताने पर दो खरीदारों रामबरन यादव (49) निवासी अड़ार व शुभम कुशवाहा (25) (निवासी भटपुरवा गांव) को भी गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static