विकास के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है UP, बधाई के पात्र हैं CM योगीः रीता बहुगुणा

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 11:08 AM (IST)

इटावाः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बाबत भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दावा किया कि चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इमोशनल कार्ड नहीं चल पायेगा। जोशी ने कहा कि उनके इमोशनल कार्ड से उन्हें कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि बंगाल का जनमत भाजपा के साथ हैं।

प्रयागराज की सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश विकास के पैमाने पर 24 में या फिर 25 में नंबर पर था लेकिन आज योगीराज में पहले और दूसरे नंबर पर आ गया है। हर चीज में हम लोग आगे बढ़ गए हैं इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपराध को भी व्यापक तौर पर कम किया है संगठित अपराध करीब-करीब समाप्त हो चुका है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static