UP विधानमंडल शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू, आज पहले दिन हंगामे के आसार
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:17 AM (IST)
UP Vidhanmandal session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया है। सत्र की कार्रवाई सुबह 11ः00 बजे से शुरू हुई। आज सत्र का पहला दिन है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है और सरकार भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। आज सदन में जमकर हंगामा होने का आसार है। संभल की घटना को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अलावा कांग्रेस द्वारा सरकार को घेरने की संभावना है। वहीं, भ्रष्टाचार,स्वास्थ्य सेवायें और किसानो के मुद्दे को लेकर विपक्ष की मंशा सरकार पर प्रहार करने की होगी।
सदन के पहले दिन होंगे औपचारिक कार्य
सत्र के पहले दिन आज सदन में औपचारिक कार्य होंगे, जिनमें अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्यों को निपटाया जाएगा। इसके बाद, 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। सत्र के अगले दो दिन, यानी 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य किए जाएंगे, और 20 दिसंबर को सदन आधे दिन के लिए चलेगा।
अनुपूरक बजट में महाकुंभ पर विशेष ध्यान
इस अनुपूरक बजट का मुख्य हिस्सा महाकुंभ के आयोजन से जुड़ा होगा। इसके लिए परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग और अन्य संबंधित विभागों को बजट आवंटित किया जा सकता है। इसके अलावा, औद्योगिक विकास और छोटे व मध्यम उद्योगों (MSME) के लिए भी बजट में हिस्सा दिया जाएगा। हालांकि, विभागों के पास पहले से ही काफी बजट बचा हुआ है, और इसके अलावा केंद्र सरकार से भी धन मिल रहा है। केंद्र सरकार से करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये तक की राशि मार्च तक राज्य को मिलने वाली है, जिससे राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलेगी। बता दें कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में राज्य का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा, इसलिए अनुपूरक बजट का आकार अपेक्षाकृत छोटा रहने की संभावना है।