UP: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 16 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शीतकालीन सत्र को संबोधित करेंगी। यह इस वर्ष का तीसरा सत्र होगा। शीतकालीन सत्र के संबंध में एक अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।

ये भी पढ़ें:-  क्या 2027 में यूपी में होगा बंटवारा? जनसंख्या 25 करोड़ पार, परिसीमन से बढ़ सकती हैं 100 विधानसभा सीटें

UP Politics News: उत्तर प्रदेश जिसकी जनसंख्या अगले साल 25 करोड़ को पार कर जाएगी, में जनगणना और परिसीमन के बाद 2 से 3 नए राज्य बनाने की मांग फिर से उठ सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा करने की मांग बढ़ेगी, खासकर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static