UP: बंदरों के हमले से तीसरी मंजिल से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 11:53 AM (IST)

गाजियाबाद: दिल्ली से सट्टे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों के हमले के कारण भूपेंद्रपुरी कालोनी में एक व्यक्ति की सुबह मौत हो गई। लोगों का आरोप हैं कि इलाके में बंदरों का आतंक हैं और लगातार शिकायतों के बाबजूद स्थानीय प्रशासन और अधिकारी कोई जरूरी कदम नहीं उठा रहे हैं। घटना से लोगों मे भारी नाराजगी हैं।
बंदरों के आतंक से जान गवाने वाले म्रतक का नाम अशोक चौधरी है। मोदीनगर की भुपेंद्रपुरी निवासी मृतक 50 साल के अशोक चौधरी के छोटे भाई राजीव ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे अशोक चौधरी अपनी पत्नी के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक कुछ बंदर आ गए। बंदरों ने अशोक पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान अशोक बंदरों को वाइपर से भगाने लगे। इस दौरान बन्दरों ने उन पर हमला कर दिया। बन्दरों के हमले के दौरान ही अचानक वे हड़बड़ाहट में तीसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरे, जिससे उनका सर जमीन पर लगा। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातम छाया है। निवासियों का कहना है कि बंदर यहां अक्सर लोगों को काटते हैं, लेकिन कोई सटीक कार्रवाई नहीं की जा रही है।