UP: आनन्दीबेन पटेल से सैन्य अधिकारियों ने की मुलाकात, महाविद्यालय में प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण की दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 01:06 AM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (National Defense College) के सैन्य अधिकारियों (Military officers) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल (Governor) आनन्दीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की और उन्हें महाविद्यालय में प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण की जानकारी दी।
राज्यपाल श्रीमती आंनदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज यहाँ राजभवन में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली के 20 सैन्य अधिकारियों ने मुलाकात की। भेंट करने आए प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों में श्रीलंका, रूस, नेपाल, इण्डोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम तथा बर्मा के प्रशिक्षु भी शामिल थे। pic.twitter.com/yK5qMUl4VC
— Governor of Uttar Pradesh (@GovernorofUp) March 13, 2023
यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: फरार शूटरों की तलास तेज, माफिया अतीक के बेटे असद समेत पांच आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजभवन में नयी दिल्ली से आये ब्रिगेडियर ए अग्रवाल समेत राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के 20 सैन्य अधिकारियों ने राज्यपाल पटेल से मुलाकात की और उन्हें जानकारी दी कि महाविद्यालय में सैन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण का यह 63वां सत्र चल रहा है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: हिन्दू-मुस्लिम एकता का पैगाम लेकर साइकिल से वर्ल्ड टूर पर रवाना हुआ शाहनवाज, 12 देशों का करेगा भ्रमण