UP-MLC चुनाव: रायबरेली में सुबह 10 बजे तक 3 प्रतिशत से अधिक मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 12:36 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव में सुबह 10 बजे तक 3.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उत्तर प्रदेश शासन परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज मंगलवार को रायबरेली में मतदान सुबह शुरू हो गया। जिले में 62 मतदेय स्थलों के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पाटिर्यां मुस्तैद है। प्रात: 8 बजे से आरम्भ हो चुका मतदान सांय 5 बजे तक चलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार सभी पोलिंग की व्यवस्था अभी तक दुरुस्त है। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ खण्ड के स्नातक और शिक्षक खण्ड निर्वाचन के लिए आज हो रहे मतदान पर चौतरफा चाक चौबन्द व्यवस्था है। शिक्षक स्नातक के लिए करीब 3 हज़ार से अधिक मतदाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static