यूपी MLC इलेक्शनः वाराणसी में मतगणना को लेकर सपा ने लगाया धांधली का आरोप, काटा हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 04:48 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए स्नातक शिक्षक चुनाव की आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है। ऐसे में आज देर शाम तक विभिन्न दलों व निर्दली 199 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण हो जाएगा। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी के पहड़िया मंडी में हो रहे मतगणना पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है।
बता दें कि सपा के मतगणना में धांधली का आरोप लगाने पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर करना शुरू किया तो भारी संख्या में सपा के लोग पहुंच गए और मतगणना स्थल पहाड़िया मंडी गेट पर धरना शुरू कर दिया।
इस बाबत सपाईयों ने कहा कि मतपेटिका की सील टूटी है। बाक्स बदले जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से सत्ता पक्ष के साथ खड़ा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं धमकाया भी जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।