वर्दी में छल, टॉयगन और स्पोर्ट्स शूज में रौब: संभल में पकड़ा गया फर्जी पुलिसवाला, मुस्लिम व्यापारी को दे रहा था एनकाउंटर की धमकी!
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:55 PM (IST)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लगाकर घूम रहे एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने हाल ही में एक व्यापारी से 5 हजार रुपए उगाही करने की कोशिश की थी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में तुरंत कार्रवाई की और बीते गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वर्दी पहनकर था धमकाता
मिली जानकारी के मुताबिक, वर्दी पहने और कमर में पिस्टल लगाए यह युवक खुद को संभल पुलिस का कर्मचारी बताता था। उसने मुस्लिम व्यापारी से 5 हजार रुपए न देने पर एनकाउंटर की धमकी भी दी। व्यापारी को शक हुआ तो उन्होंने आरोपी को पकड़कर थाने ले गए। थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार युवक का नाम विष्णु बाबू है और वह पुशावली का रहने वाला है। उसकी पिस्टल नकली थी और वह न तो असली पुलिसकर्मी था, न ही उसके पास कोई कानूनी अधिकार। विष्णु ने बताया कि वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था, लेकिन सफल न होने पर वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलने लगा।
व्यापारी की सतर्कता से पकड़ा गया फर्जीवाला
घटना संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय चौकी के पास की है। व्यापारी गय्युर ने बताया कि आरोपी ने खाकी वर्दी पहनकर और नकली पिस्टल दिखाकर उनसे 5 हजार रुपए मांगे। व्यापारी ने पहले 500 रुपए दिए, लेकिन आरोपी और दबंगई करने लगा। व्यापारी को उसकी नीली स्पोर्ट्स शूज देखकर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने लाया। उसकी नकली पिस्टल और वर्दी बरामद कर ली गई। एएसपी आलोक भाटी ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विष्णु बाबू ने और किन लोगों को ठगने की कोशिश की थी।

