UP News: यूपी के इस जिले में दहशत का माहौल! पागल कुत्ते ने मासूम को काटा, मौत से पहले बच्ची ने 40 लोगों को काटा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 12:32 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक आवारा पागल कुत्ते के काटने के बाद ढाई साली बच्ची ने मरने से पहले 40 लोगों को काटा। इस चौंकाने वाली घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं पागल कुत्ते के काटने से ढाई साल की बच्ची की इलाज के दौरान झांसी में मौत हो गई।
मौत से पहले मासूम बच्ची ने 40 लोगों को काटा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग एक सप्ताह पहले ढाई साल की मासूम बच्ची कोंच तहसील के क्योलारी गांव में अपने मामा के घर पर थी, जब उसे वहां पर एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। एक हफ्ते के दौरान, लड़की ने कथित तौर पर 40 लोगों को काटा। ग्रामीणों का दावा है कि बच्ची को काटने के बाद कुत्ते की मौत हो गई है। कुत्ते के हमले के बाद बच्ची को किसी योग्य डॉक्टर के बजाय झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे गांव लौटे तो बच्ची में रेबीज के लक्षण दिखने लगे, जिसे उसके परिवार ने नजरअंदाज कर दिया।
बीते सोमवार को इलाज के दौरान हो गई मासूम की मौत
बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मासूम बच्ची ने 40 से अधिक लोगों को काटा या उन्हें अपने नाखूनों से खरोंच दिया। शुक्रवार को मासूम बेहोश हो गई और उसके परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। हालांकि, सोमवार को उसकी मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी दिनेश बरदरिया ने बताया कि क्योलारी गांव से 40 से अधिक लोग रेबीज वैक्सीन लगवाने आए हैं। हालांकि, घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं।