बेटा न होने पर जान के दुश्मन बने पति और सुसराल वाले, गला काटकर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:18 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर पति और ससुराल वाले ही महिला के जान के दुश्मन बन गए। पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की दो बेटियां है, इस वारदात के बाद उनकी दोनों बेटियों और परिवार वालों का बुरा हाल है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के चंदरपुर मलगहा में रहने वाली एक विवाहिता की उसके पति और सुसराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विवाहिता को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। उसकी दो बेटियां थी, पति और ससुराल वालों का कहना था कि बेटा पैदा करो। बेटा न पैदा होने और दहेज के लिए ससुराल वाले सुंदरी को हर दिन प्रताड़ित करते थे। इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई।
जान से मारने की देते थे धमकी
बता दें कि रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर मलगहा गांव निवासी कुंदन गुप्ता की शादी करीब नौ साल पहले जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नहिरिया गांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता की बेटी सुंदरी (33) के साथ हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि दोनों की दो बेटियां थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दो बेटियां होने पर भी तंग करने लगे और बेटे की मांग करने लगे। बेटा न होने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देते थे और दूसरी शादी करने की भी धमकी देते थे।
हत्या कर संस्कार की तैयारी कर रहे थे ससुराल वाले
बताया जा रहा है कि विवाहिता का खून से लथपथ शव मिला। उसकी गर्दन पर गहरे जख्म थे। सुसराल वालों का कहना था कि सब्जी काटने वाले पहसुल पर गिरकर गला कटने से उसकी मौत हो गई। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। जानकारी मिलने पर मायके वाले पहुंचे तो ससुराल वाले उसके संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी उसके पिता ने पहुंचकर बेटी की गर्दन कटी देखी। इसके बाद ससुराल वालों पर हत्या कर हादसे का रूप देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को फोन किया। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए साक्ष्य जुटाई। पुलिस ने पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं, मृतका की दोनों बच्चियों से भी पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी ली।