UP News: आज से शुरू हो गया स्कूलों में नया सत्र, पहले ही दिन बच्चों को मिल गई सभी विषयों की किताबें
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 01:23 PM (IST)

गाजियाबाद (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल यानी आज से स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में पहली बार पहले ही दिन बच्चों को सभी विषयों की किताबें मिल जाएंगी। इससे पठन-पाठन सुचारु रूप से संचालन करने में शिक्षकों और विद्यार्थियों को आसानी होगी। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यह शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव है।
बता दें कि यूपी सरकार शिक्षा को लेकर बेहद बनाना है, जिसके चलते शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इस बार यह देखने को मिला है कि शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित की जाने वाली किताबों की पूरी तैयारी कर ली है और आज पहले दिन कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों के पाठ्यक्रम की पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। जबकि इससे पहले नया सत्र शुरू होने के महीनों बाद तक किताबों का वितरण होता रहता था। जिसके कारण शुरुआत के महीनों में पठन-पाठन व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाती थी, लेकिन इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने किताबों की आपूर्ति से जुड़ी प्रक्रिया काफी पहले शुरू कर दी थी। इसका असर रहा कि इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही कक्षा तीन से आठ तक की 95 फीसदी किताबें स्कूलों में पहुंच चुकी हैं और उनका वितरण भी हो चुका है।
गाजियाबाद के डासना गेट की स्थिति कम कम्पोजिट विद्यालय में आज पढ़ाई का नया सत्र शुरू होने पर बच्चों को सरकार के द्वारा दी गई पुस्तकों को वितरित किया गया वही स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से निशुल्क किताबें वितरित की जा रही हैं जिससे कि बच्चे पढ़ाई में और अव्वल हो। सरकार के द्वारा की गई इस शुरुआत और पुस्तकों का निशुल्क वितरण की प्रक्रिया की स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बेहद सराहना कर रहे हैं। सरकार के द्वारा की गई इस पहल को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह है और उन्होंने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि पहले जो गरीब बच्चे थे किताबें न होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि यूपी सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से रखने के लिए निशुल्क किताबों का वितरण किया है. जिससे बच्चे पढ़ कर आगे बढ़ेंगे और देश का भविष्य सुधरेंगे और अपने माता-पिता व अध्यापकों का नाम रोशन करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार