OMG! शरीर पर टेप से चिपका रखी थी शराब, गाजीपुर में पकड़े गए ''बॉडी बैग तस्कर''; बिहार में बेचते थे दोगुने दाम पर
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 08:33 AM (IST)
Ghazipur News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर शराब पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर स्टेशन से सामने आया है, जहां शराब तस्कर बोतलें अपने शरीर पर टेप से चिपकाकर बिहार ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) की सतर्कता से उनकी यह चाल नाकाम हो गई।
क्या हुआ था?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव और ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ, जीआरपी और दानापुर अपराध सूचना शाखा की संयुक्त टीम ने कई ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह चेकिंग ब्रह्मपुत्र मेल (15657 डाउन) और सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस (12791) के साधारण डिब्बों में की गई। इस दौरान 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 20.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब ₹16,700 बताई गई है।
कैसे कर रहे थे तस्करी?
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब खरीदकर उसे टेप की मदद से शरीर पर चिपका लेते हैं। फिर ट्रेनों से चोरी-छिपे बिहार ले जाकर दोगुने दामों पर बेचते हैं। इस तरह से उन्हें अच्छा मुनाफा होता है, क्योंकि बिहार में शराब पर पूरी तरह पाबंदी है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
प्रह्लाद कुमार – वैशाली
उदय राय – पटना
सोनू कुमार झा – बेगूसराय
राम बाबू पासवान – जहानाबाद
सुभाष कुमार – नालंदा
इन सभी तस्करों के खिलाफ कानूनी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस का बयान
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभारी गणेश सिंह राणा ने बताया कि हमारी टीम की सतर्कता से एक बार फिर शराब तस्करी की साजिश नाकाम हुई है। आगे भी ऐसे सघन अभियान चलाए जाएंगे ताकि बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

