UP News: यूपी STF ने एक लाख के इनामी समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 09:36 AM (IST)

शामली (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए। सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात शामली के झिंझाना इलाके में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के एक निरीक्षक को भी कई गोलियां लगी हैं। जिनकी हालत को गंभीर देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।

एक लाख का इनाम था घोषित
एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अमिताभ यश ने एक बयान में बताया, ‘‘सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गिरोह का सदस्य अरशद और उसके तीन अन्य साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात मारे गए।अरशद, सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज लूट के एक मामले में वांछित था। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल
एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक सुनील कुमार को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं और उन्हें पहले हरियाणा के करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अरशद पर दर्ज हैं 17 मामले
एसटीएफ के अनुसार, सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में आजीवन  कारावास की सजा सुनाई हुई है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। बाहर आने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहा था। अब झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में बदमाश थे। एक लाख के इनामी अरशद पर शामली के अलावा सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में भी लूट, हत्या और अन्य मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static