UP Nikay Chunav Results:कल होगी नगर निकाय चुनाव की मतगणना, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:39 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसकी मतगणना कल यानी 13 मई को होगी। इसी के मद्देनजर सहारनपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय रजनीश कुमार मिश्र ने आज बताया कि, राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में मेयर पद प्रत्याशी व नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और पार्षद पद के प्रत्याशियों की मतगणना टेबिल के लिए एक ही एजेंट रख सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, उम्मीदवार या उसका निर्वाचन अभिकर्ता या उसके गणना अभिकर्ताओं में से एक समय में कोई एक व्यक्ति ही मतगणना टेबिल उपस्थित रहेगा। विशिष्ट या अतिविशिष्ट व्यक्ति व उनके साथ वाले सुरक्षाकर्मी मतगणना स्थल या पंडाल में प्रवेश हेतु अधिकृत नही होंगे। मतगणना पंडाल में उसी नगरीय निकाय के चेयरपर्सन पद के उम्मीदवार/ गणन अभिकर्ता/ निर्वाचन अभिकर्ता और सदस्य या पार्षद पद हेतु उसी वार्ड या वार्ड के उम्मीदवार या गणना अभिकर्ता या निर्वाचन अभिकर्ता रह सकेंगे, जिस वार्ड की मतगणना हो रही हो। अन्य वार्ड की किसी भी उम्मीदवार या अन्य व्यक्ति को पंडाल में प्रवेश किया जाना वर्जित है।
प्रत्याशी के जीतने पर विजयी जुलूस निकालने पर रोकः मिश्र
रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि, 13 मई में होने वाली निकाय चुनाव मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। मतगणना स्थल के आस-पास किसी तरह की भीड़ एकत्रित करना वर्जित है। दिल्ली रोड स्थित रैनबो स्कूल के मुख्य गेट के अन्दर प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्त्ताओं के अलावा किसी अन्य को कोई एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली रोड पर स्कूल के 100-100 मीटर के दायरे में भीड़ को नही आने दिया जायेगा। विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर सीधा उनके घर पर भेजा जाएगा। किसी भी प्रत्याशी के जीतने पर विजयी जुलूस निकालने पर भी रोक रहेगी। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।