UP पंचायत इलेक्शनः चुनाव आयोग ने घोषित की मतदान की तिथि, चार चरणों में इस डेट पर होगी वोटिंग

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 11:44 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी और भी बढ़ गई है। दरअसल चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीख घोषित कर दी है। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर आयोग ने बताया कि चार चरण में इलेक्शन संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा 19 अप्रैल, तीसरा 26 अप्रैल तो चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। सभी चरण की मतगणना 2 मई को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन 3 से 4 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल, तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को व चतुर्थ चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा।
PunjabKesari
15 अप्रैल को पहले चरण में इन 18 जिलों में मतदान, सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर जौनपुर और भदोही में मतदान होगा।

19 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़।
PunjabKesari
26 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान, शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया।

29 अप्रैल को चौथे चरण में इन 17 जिलों में मतदान, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static