UP PCS Result 2021: यूपी पीसीएस का रिजल्ट जारी, अतुल कुमार सिंह ने किया टॉप...यहां देखें परिणाम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 07:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के इंटरव्यू 5 अगस्त को ही संपन्न करा लिए थे। वहीं, इस परीक्षा में अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है।
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफलता मिली थी। इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे।
हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी
बता दें कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों का पांच फीसदी आरक्षण न देने पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था। कहा था कि आयोग पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण देते हुए नए सिरे से प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करे।
इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एकल पीठ के इस आदेश को अपील के माध्यम से चुनौती दी थी। चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निरस्त करने संबंधी सिंगल बेंच के आदेश को सही नहीं माना।