यूपी पुलिस के सिपाही ने किया था छात्र का अपहरण, फिर मांगी 20 लाख की फिरौती; अब बर्खास्तगी का नोटिस जारी
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:47 PM (IST)

आगरा: यूपी के आगरा में एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र हर्षवर्धन के अपहरण के मामले में गिरफ्तार सिपाही मोनू तालान की नौकरी से बर्खास्तगी लगभग तय मानी जा रही है। पुलिस विभाग ने उसे जेल में ही बर्खास्तगी का नोटिस दे दिया है और एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
जानिए पूरा मामला
यह मामला बाह क्षेत्र के रामपुर चंद्रसैनी गांव का है, जहां का निवासी हर्षवर्धन अपने भाई के साथ एसएससी की तैयारी कर रहा था। वह न्यू आगरा क्षेत्र की एक कोचिंग में पढ़ाई करता है। अलीगढ़ निवासी राहुल और राजकुमार भी उसी कोचिंग में पढ़ते थे और हर्षवर्धन को जानते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि थाना सैंया में तैनात सिपाही मोनू तालान ने राहुल और राजकुमार के साथ मिलकर 22 सितंबर को हर्षवर्धन का अपहरण कर लिया।
20 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती
इन तीनों आरोपियों ने छात्र को सिकंदरा क्षेत्र से उठाया और उसके परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। बाद में 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई और छात्र को छुड़ा लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, डीसीपी मुख्यालय अली अब्बास ने बताया कि सिपाही मोनू तालान को बर्खास्तगी का नोटिस थमा दिया गया है, जिसका जवाब उसे एक हफ्ते में देना होगा।