वाह रे यूपी पुलिस! बकरियों को खोजने में जुटी UP पुलिस, गांव गांव दे रही दबिश

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 05:01 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा ही एक ताजा मामला यूपी के बांदा जिले से सामने आया है। जहां एक महिला की बकरियां चोरी हो गईं। महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज बकरियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द बकरियां बरामद कर चोर को पकड़ लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जसपुरा थाना इलाके के सिकहुला गांव की है। जहां की निवासी महिला फुलरानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 सितंबर की रात 2 बजे एक व्यक्ति उसकी 22 बकरियां चोरी कर ले गया। महिला का कहना है कि जब वह सो रही थी तो एक दम से बकरियों के चिल्लाने की अवाज सुनकर उसकी आंख खुली। वहीं, जब उसने उठ कर देखा तो कोई आदमी उसकी बकरियों को एक गाड़ी में ले जा रहा था। चोर को देखते ही महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

वहीं, महिला की अवाज सुनकर जब तक पड़ोसी आए तब तक चोर भाग चुका था। महिला ने थाने में शिकायत कर पुलिस से बकरियों को खोजने की गुहार लगाई है। बता दें कि इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक भैंस चोरी और मेरठ से कमिश्नर के कुत्ता चोरी होने का मामला सामने आया था। जिन्हें खोजने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दी थी।

ये भी पढ़ें....
- प्रसिद्ध मंदिरों के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए अयोध्या में शीघ्र बनेगा ‘मंदिर संग्रहालय': UP सरकार


क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए SHO जसपुरा राकेश कुमार सरोज ने बताया कि एक महिला ने अपने घर से बकरियों के चोरी होने की शिकायत की है। तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। बकरियों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही बरामद करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static