UP: कोरोना की चपेट में आया पुलिस मुख्यालय, 48 घंटे के लिए ADG रेलवे का ऑफिस सील

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:57 AM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन-5 को अनलॉक 1 के नाम से जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ में यानी सिग्नेचर बिल्डिंग तक संक्रमण पहुंच गया है। दरअसल, एडीजी रेलवे के स्टॉफ अफसर के ड्राइवर में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि यूपी पुलिस के मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर रेलवे पुलिस का मुख्यालय है। इससे यूपी पुलिस का मुख्यालय भी अब कोरोना से अछूता नहीं है। एहतियातन रेलवे पुलिस मुख्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
PunjabKesari
रेलवे मुख्यालय को 48 घंटे के लिए गया सील
रेलवे के एडीजी संजय सिंघल ने बताया कि उनके स्टॉफ अफसर गुरुवार को छुट्टी से लौटे थे। उनके साथ ही उनका ड्राईवर भी छुट्टी से लौटा था। उनका ड्राईवर चारबाग स्थित जीआरपी पुलिस लाइन में रहता है, जहां कुछ सिपाहियों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले थे। जिसके बाद ड्राइवर का कोरोना सैंपल लिया गया था जो सोमवार को पॉजिटिव निकला। जिसके बाद रेलवे मुख्यालय सील कर सेनेटाइज का किया जा रहा है। रेलवे मुख्यालय को 48 घंटे तक बंद रखा जाएगा।

GRP पुलिस लाइन के 27 पुलिसकर्मी पहले ही पॉजिटिव
जानकारी मुताबिक जीआरपी पुलिस स्टेशन चारबाग में तैनात 27 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पहले ही पाए जा चुके हैं। जिसके बाद प्रशासन ने 65 सिपाहियों को एक डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया है। सिपाहियों के चारबाग में रहने की जगह पुलिस लाइन को खाली करवा लिया गया है। जिसे सेनेटाइज किया जा रहा है। जिसके बाद ही पुलिस लाइन को खोला जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static