UP पुलिस को एक बार फिर लापता भैंसों की तलाश! 11 दिन बाद भी पुलिस और सर्विलांस टीम के हाथ खाली

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 01:45 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): अपराधियों को ढूंढ कर सलाखों के पीछे भेजने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों भैंसों को ढूंढने में लगी हुई है और भैसों को ढूंढने में न सिर्फ थाना पुलिस बल्कि सर्विलांस टीम भी एढ़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। सुन कर आप भी चौक रहे होंगे लेकिन ये सच है इन दिनों मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम चोरी हुई भैसों को ढूंढने में लगी हुई है।
PunjabKesari
दरअसल, मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के घाट गांव का है जहाँ 3 सितंबर को मैत्री नाम की महिला के घर के घेर से देर रात चोरों ने 5 भैंसों को चोरी कर फरार हो गए थे। घरवाले जब सुबह भैंसों के दूध निकालने को आंख खुली तो घेर से 5 भैंसों के गायब होने पर परिवार के होश उड़ गए। परिवार ने अपनी गायब हुई भैंसों को ढूंढने के लिए इधर उधर दौड़ लगाई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा जिसके बाद महिला और उसके परिवार ने थाना परतापुर पहुंच कर पुलिस से भैंसे चोरी की घटना की वारदात के बारे में बताया और चोरी की शिकायत कर मामला दर्ज कराया।
PunjabKesari
पुलिस ने भी अपनी खाना पूर्ति करते हुए पीड़ित को आश्वासन देकर घर भेज दिया। जिसके बाद से ही महिला थाना परतापुर पुलिस के रोज चक्कर काट रही है लेकिन पुलिस को महिला पर कोई दया नहीं आई और महिला को रोज़ आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता रहा। पीड़ित महिला ने आज 10 दिन बाद थाना परतापुर पुलिस को उसकी जिम्मेदारी बताते हुए पुलिस से भिड़ गई और आश्वस्न के बदले कार्यवाही करने की बात कही।
PunjabKesari
मामला ऊपर तक पहुँचा तो एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने महिला की पीड़ा समझी और महिला को जल्द कार्यवाही करने और चोरों को गिरफ्तार कर उनकी चोरी हुई भैंसों को वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि भैस चोरी का मामला संज्ञान में आया है इसमें थाना परतापुर पुलिस और सर्विलांस टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि इसमें कुछ इनपुट मिला है फिलहाल पुलिस भैसों की चोरी करने वाले चोरों की तलाश में है जैसे ही कोई बड़ा सबूत हाथ लगता है तुरंत कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static