यूपी पुलिस भर्ती 2018-19: 49568 पदों पर हुई भर्ती का परिणाम जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 12:13 PM (IST)

लखनऊ: यूपी पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर हुई भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है। अब चयनित उम्मीदवारों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। यदि अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो मेरिट के आधार पर अन्य अभ्यर्थियों को भी अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। 

कब क्या हुआ?
आवेदन- नवंबर-8 दिसंबर 2018 तक आवेदन किए गए थे।
परीक्षा का आयोजन-27 और 28 जनवरी 2019 को ।
आंसर की जारी-2 फरवरी 2019।

अभिलेखों की जांच इन जिलों में होगी
इसके लिए अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया जोन स्तर के जिलों लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी एवं गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।

जल्द जारी किए जाएंगे प्रवेश पत्र
अर्ह अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड करके अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थियों से सभी संबंधित अभिलेखों की मूल प्रति तथा उसकी एक प्रमाणित प्रति के साथ आने को कहा गया है। 

क्या है बोर्ड की तरफ से जारी किया गया कटऑफ-
अनारक्षित श्रेणी-185.3465 अंक तय।
अन्य पिछड़ा वर्ग-172.3272 अंक तय।
अनुसूचित जाति-145.3909 अंक तय।
अनुसूचित जनजाति-114.1932 अंक तय।
सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अभ्यर्थियों एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static