अपराधियों पर नकेल के लिए हिन्दू पंचांग की मदद लेगी यूपी पुलिस, सभी थानों को भेजा गया कलैंडर
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 12:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अब अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हिन्दू पंचांग की मदद लेगी। डीजीपी विजय कुमार ने इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र जारी किया है। डीजीपी विजय कुमार की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि हिन्दू पंचांग के अंधेरे पक्ष यानी कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के एक सप्ताह पहले व एक सप्ताह बाद रात के समय अधिक अपराध होते हैं, इसलिए कार्रवाई के लिए प्रत्येक माह में अमावस्या तिथि को चिन्हित किया जाए।
सूचनाओं का मिलान कर कराई जाए क्राइम मैपिंग
डीजीपी ने कहा कि अमावस्या की तारीख से एक सप्ताह पहले व एक सप्ताह बाद रात्रि में वर्णित अपराध शीर्षकों में घटित घटनाओं का सीसीटीएनएस व डायल 112 से घटना के बारे में प्राप्त सूचनाओं का मिलान कर क्राइम मैपिंग कराई जाए।
पुलिस स्टेशन में भेजा गया पंचांग
डीजीपी विजय कुमार के 3 पेज के सर्कुलर के साथ अगस्त महीने का हिंदू पंचांग भी भेजा गया है ताकि अफसरों को पता रहे कि अगस्त महीने में 16 तारीख और सितंबर और अक्टूबर की 14 तारीख को अमावस्या पड़ेगी। पंचांग भेजने के पीछे यह उद्देश्य है कि पुलिस अधिकारी पहले से अपने काम की प्लानिंग कर सकें।
DGP को भेजेंगे रिपोर्ट
फिलहाल DGP विजय कुमार की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर पर अमावस्या की तिथि से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद होने वाले अपराध का विश्लेषण शुरू कर दिया गया है। जल्द कई जिले अमावस्या पर हुई घटनाओं की रिपोर्ट भी DGP मुख्यालय को भेजेंगे।