UP Politics:कई नेता BJP में शामिल होने को बेताब, स्वामी प्रसाद भी लाइन में- BJP विधायक शलभ मणि

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 05:14 PM (IST)

देवरिया: भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को दावा किया कि विपक्ष के कई नेता भाजपा में आने को बेताब है और इस फेहरिस्त में स्वामी प्रसाद मौर्य भी लाइन में लगे हैं। त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता चरम पर है जिससे अगले साल होने वाले होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का बोरिया बिस्तर बंधने की पूरी संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुये कई विपक्षी नेता भाजपा में आने के लिये छटापटा रहे है। इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं।
PunjabKesari
अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल का हर फैसला लोगों का जिंदगी बेहतर बनाने के लिए है। देश ने पिछले नौ वर्षों में नेशन फर्स्ट के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते नौ वर्षों में राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देशवासियों की आशा, अभिलाषा एवं आकांक्षाओं को पूर्ण किया है।      
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व विकास कार्यो का बेड़ा लेकर भाजपा 2024 के लोकसभा विजय का संकल्प लेकर निकल चुकी है। आज इस बेड़े पर दारा सिंह चौहान और ओमप्रकाश राजभर मजबूती देने के लिये सवार हो चुके है तो स्वामी प्रसाद मौर्य भी सवार होने के लिये छटपटा रहे हैं। मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल रहे हैं। यह अवधि सुशासन व गरीब कल्याण का रहा। इस दौरान भारत के भाग्य व भविष्य को नई दिशा मिली है। राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुद्दढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static