यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बोले- मेरा धर्म और कर्म जनता की सेवा करना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:58 AM (IST)

वाराणसीः यूपी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद स्वतंत्रदेव सिंह वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जो दायित्व मुझे मिला है, मैं उसे पूरा करूंगा। सिंह ने कहा कि दायित्व कोई पार्टी में महत्वपूर्ण नहीं होता।

उन्होंने कहा कि मेरा सपना गरीबों का कल्याण करना है। हर गरीबों के घर पानी पहुंच जाए। यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मेरा धर्म और कर्म जनता की सेवा करना है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनके नाम पर मुहर लगी। जिसके बाद वह यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static