आखिर 3 फुट के रेहान को मिल ही गयी अपनी स्वप्न सुंदरी, शादी में डांस कर मचाया तहलका...VIDEO VIRAL
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 02:14 PM (IST)

संभल: यूपी के संभल से एक वीडियो वायरल हो रहा जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में तीन फिट के रेहान अपनी नई नवेली दुल्हन तहसीन जहां को इम्प्रेस करने के लिए जमकर डांस करते नजर आ रहे है। रेहान भी बरसों से शादी का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। रविवार को रेहान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि रामपुर जनपद के शाहबाद की रहने वाली 3 फिट की लड़की तहसीन जहां की शादी संभल के रेहान के साथ हुई है। इससे पहले दूल्हा रेहान ने बताया कि आज के दिन तो बहुत खुशी वाला है। लोग सोशल मीडिया और फोन पर शादी की बधाई दे रहे है। इस अनोखी शादी में शामिल लोग दूल्हे रेहान के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आए। बता दें कि रेहान बॉडी बिल्डिंग भी करते हैं।