UP School Closed: 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी, कड़ाके की ठंड के बीच आया बड़ा आदेश, जानें कब से कब तक रहेंगे बंद
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:10 PM (IST)
UP School Closed: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। अंबेडकरनगर और फर्रुखाबाद जिलों में जिलाधिकारियों ने सख्त आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
अंबेडकरनगर में 20 दिसंबर को स्कूल बंद (UP School Closed)
अंबेडकरनगर जिले में बढ़ती ठंड और कम दृश्यता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों को 20 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएम ने बताया कि लगातार खराब मौसम और घने कोहरे के कारण छात्रों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। इससे पहले स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था, लेकिन हालात में सुधार न होने के चलते एक दिन का पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है।
फर्रुखाबाद में 21 दिसंबर तक सभी स्कूलों में अवकाश
वहीं फर्रुखाबाद जिले से भी बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : रैपिड रेल में Couple का खुलेआम S#X करते वीडियो वायरल! शर्म से झुक जाएंगी आंखें, सुरक्षा के दावों की खुली पोल..... लोको पायलट ने ही रिकॉर्ड किया Video
शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आना होगा
हालांकि छात्रों को राहत दी गई है, लेकिन शिक्षकों और विद्यालय कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। आदेश में साफ किया गया है कि सभी शिक्षक और कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्हें निर्वाचन कार्य, विभागीय जिम्मेदारियों और उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों का पालन करना होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेशों की अनदेखी करने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

