नीरज शेखर के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में खाली हुई यूपी की सीट, 26 अगस्त को होगा चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 06:07 PM (IST)

लखनऊः नीरज शेखर के राज्यसभा में इस्तीफा देने के बाद यूपी की एक सीट खाली हुई है। इसके साथ ही राजस्थान की भी एक सीट खाली हुई है। जिसके चलते चुनाव आयोग ने आगामी 26 अगस्त को इसके लिए चुनाव होने की घोषणा की है।

बता दें कि नीरज शेखर ने सपा का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा है। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं। 50 साल के नीरज शेखर 2 बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2007 में अपने पिता के निधन के बाद बलिया लोकसभा सीट से वह पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे। 2009 में उन्होंने इसी सीट से दोबारा लोकसभा के लिए जीत हासिल की।

इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नमित किया। उच्च सदन में नीरज शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static