UP: सपा विधायकों संग नहीं बैठना चाहते शिवपाल यादव, विधानसभा अध्‍यक्ष से किया जगह बदलने का आग्रह

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 03:40 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरिया इस कदर बढ़ गई है कि वह विधानसभा में साथ भी नहीं बैठना चाहते हैं। इसी कड़ी में शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर अपनी सीट बदलने की मांग की है। शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए नई सीट दी जाए।
PunjabKesari
बता दें कि इस बार सभी विधायकों की सीट तय की गई है। शिवपाल यादव की सीट सपा विधायक मनोज पारस और अब्दुल्ला आजम के साथ है। शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। लिहाजा वे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। ऐसे में उन्हें समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ  सीट दी गई है। शिवपाल यादव की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के पीछे वाली रो में है। अब शिवपाल ने सीट बदलने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static