UP State President: क्या फाइनल हो गया यूपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए साध्वी निरंजन ज्योति का नाम? जेपी नड्डा से हुई मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 01:32 PM (IST)

UP State President: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अगले 2–3 दिनों में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। पार्टी के अंदर मीटिंगों और समीकरणों का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच गुरुवार को साध्वी निरंजन ज्योति ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसी वजह से माना जा रहा है कि वे भी यूपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं।

दावेदारों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम 
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें केशव प्रसाद मौर्य, धर्मपाल सिंह, बाबूराम निषाद, रामशंकर कठेरिया, दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह। अब इनमें नया और सबसे चर्चा में रहने वाला नाम साध्वी निरंजन ज्योति का जुड़ गया है। जेपी नड्डा के साथ हुई उनकी मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई है।

    

चुना जा सकता है साध्वी निरंजन ज्योति का नाम 
साध्वी निरंजन ज्योति अति पिछड़े निषाद-मल्लाह समुदाय से आती हैं। वे फतेहपुर की पूर्व सांसद रह चुकी हैं और मोदी सरकार में मंत्री भी रहीं। उनकी नड्डा से मुलाकात के बाद यह अनुमान और मजबूत हो गया है कि बीजेपी उन्हें नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुन सकती है। मुलाकात के बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट के दौरान बिहार विधानसभा में प्राप्त प्रचंड विजयश्री की शुभकामनाएं दी।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static