UP एसटीएफ नशे के सौदागरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़: पीलीभीत से 4 तस्कर गिरफ्तार, 65 लाख रुपए की चरस और अफीम बरामद

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 12:10 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कथित रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 65 लाख रुपये मूल्य की चरस तथा अफीम बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
10.99 ग्राम चरस और 968 ग्राम अफीम बरामद
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने बुधवार को पीलीभीत के बिलसंडा इलाके में बीसलपुर रोड से सर्वेश कुमार गंगवार, नेत्रपाल, असलम और अजीज नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10.99 ग्राम चरस और 968 ग्राम अफीम बरामद हुई है जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 65 लाख रुपये आंकी है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के साथियों और संभावित खरीदारों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
PunjabKesari
आरोपियों के नेटवर्क तलाश रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि सुनगड़ी पुलिस को एसटीएफ की लीड के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के अन्य नेटवर्क की तलाश भी पुलिस टीम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static