स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू के लिए यूपी टीम ने कसी कमर, टीम के फाइनल चयन शिविर का शर्मा ने किया उद्घाटन
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 03:56 PM (IST)

लखनऊ: पंचकूला हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू के लिये उत्तर प्रदेश टीम के चयन और प्रशिक्षण के लिये शनिवार को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। चौक स्टेडियम इंडोर हॉल में शिविर का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर केरल से आए कलारीपयट्टू प्रशिक्षक एक्सपट्र्स व प्रदेश के खिलाड़ियों ने खेल की विभिन्न तलवारबाजी, लाठी, उर्मी जैसी पारंपरिक विधाओं का प्रदर्शन भी किया। यूपी कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये केरल से खेल के एक्सपर्ट श्रीजयन, अनश्वरा, श्रीलक्ष्मी, कीर्थना कृष्ण को बुलाया गया है ताकि प्रदेश की टीम खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब ढ़ाई सौ खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के समापन के साथ प्रदेश टीम की घोषणा 23 मई को की जाएगी।