UP: लड़की के परिजन नहीं हो रहे थे राजी...पुलिस कस्टडी में प्रेमी युगल की मंदिर में रचाई शादी

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 05:45 PM (IST)

जालौन, UP: यूपी के जालौन में एक प्रेमी युगल की थाने में कराई गई शादी चर्चा में है। जहां प्रेमी युगल अपने परिजनों की शिकायत लेकर कैलिया थाना पहुंचे थे। वहीं बालिग प्रेमी युगल ने पुलिस को अपनी समस्या बताई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की थाने में ही शादी करवा दी। इतना ही पुलिस ने दोनों के परिवारों को रजामंद कर प्रेमी जोड़े को विदा किया।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, कैलिया थाना क्षेत्र के पहाड़गांव निवासी साधना का एट थाना क्षेत्र के खरूसा गांव निवासी अमित से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन इसकी अनुमति परिजन नहीं दे रहे थे। उधर साधना के घरवालों को जब प्रेम-प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और खोजनी शुरू कर दी। जिसके बाद साधना और अमित थाने पहुंच गए और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
PunjabKesari
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो 
जिसके बाद पुलिस को दोनों की शादी थाने में ही करवानी पड़ी, क्योंकि दोनों बालिग थे। ऐसे में थानाध्यक्ष ने पास के ही एक मंदिर में पुलिस की मौजदगी में दोनों की शादी करवा दी।
PunjabKesari
इसके दोनों के परिजनों को थाने बुलवाकर शादी के लिए रजामंद भी कर लिया। फिलहाल पुलिस कस्टडी में प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static